29th Oct, 2025| 5 Min read.
29th Oct, 2025| 5 Min read.
वेदांता ग्रुप के बड़े कॉर्पोरेट रीस्ट्रक्चर को आखिरकार बड़ी मंजूरी मिल गई है. सेबी (SEBI) ने वेदांता लिमिटेड की डिमर्जर स्कीम को मंजूरी दे दी है. अब कंपनी के अलग-अलग बिजनेस यूनिट्स को स्वतंत्र रूप से लिस्ट करने की तैयारी तेज हो गई है. अगला अहम पड़ाव मुंबई एनसीएलटी (NCLT) में 12 नवंबर को होने वाली सुनवाई है, जहां सेबी का हलफनामा रिकॉर्ड पर लिया गया है. अब निवेशकों की निगाहें कोर्ट की मंजूरी पर टिकी हैं.